मुंबई। फिल्म ‘कमांडो 2’ में एवरग्रीन गाना ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ को एक बार फिर नए अंदाज में पेश किया गया है।
‘कमांडो 2’ में यह गाना विद्युत जामवाल, अदा शर्मा, ईशा गुप्ता और फ्रेडी दारूवाला पर फिल्माया गया है।
इस गाने को फिरोज खान ने कोरियोग्राफ किया है। गाने को प्रीतम और गौरव रोशीन ने कंपोज किया है और अरमान मालिक, रितिका और रफ्तार ने इसे गाया है।
विपुल अमृतलाल शाह निर्मित ‘कमांडो 2’ देवेन भोजानी ने निर्देशित की है और यह 3 मार्च 2017 को रिलीज होगी।
(आईएएनएस)
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना