मुंबई: अभिनेता गोविंद नामदेव को फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ की अपनी सह-कलाकार कीर्ति खरबंदा के रूप में बेटी मिल गई है और उनका कहना है कि यह रिश्ता जीवनभर चलने वाला है।
गोविंद ने अपने बयान में कहा, “इस टीम के साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा, जिसमें मैं एक पिता की भूमिका में हूं। कृति और मेरे बीच कैमरे के पीछे भी वास्तविक पिता-पुत्री जैसे संबंध बन गए। शूटिंग के दौरान अपनी रील लाइफ की बेटी को परेशानी में फंसा देखकर कभी-कभी सच में मेरे आंसू निकल आते थे। शूटिंग के बाद मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे कि वह सच में मेरी बेटी हैं और अब हमारा पिता-पुत्री जैसा रिश्ता है, जो जीवनभर कायम रहेगा।”
उन्होंने कहा कि काम के मामले और अन्य चीजों में भी राजकुमार राव शानदार शख्स हैं। वह उन्हें बॉलीवुड के शीर्ष अभिनेता के रूप में देखते हैं।
फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ 10 नवंबर को रिलीज हो रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर