दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गीतांजलि सभागार दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में भागीदारी जन सहयोग समिति द्वारा के आर मंगलम यूनिवर्सिटी गुरुग्राम को कानूनी जागरूकता पुरस्कार से सम्मानित किया गया पिछले दो वर्षों में के आर मंगलम यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ लीगल स्टडीज एवं एन एस एस यूनिट ने भागीदारी जन सहयोग समिति द्वारा आयोजित विभिन्न कानूनी विषयों पर जन जागरूकता वेनिनारों एवं सेमिनार में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर किये गए कार्यक्रमों में सहयोगी आयोजक के रूप में भाग लिया एवं उनके तत्कालीन कुलपति आदित्य मालिक ने स्वयं कार्यक्रमों में उपस्थित होकर जन जागरूकता कार्यक्रमों के प्रति यूनिवर्सिटी की आस्था का परिचय दिया
इसी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ मास्स कम्युनिकेशन एवं जर्नलिज्म की स्कॉलर नीरजा चतुर्वेदी ने भागीदारी जन सहयोग समिति एवं दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की रिसर्च प्रेजेंटेशन कम्पटीशन के चयन किये गए रिसर्च पेपर के संग्रह का सम्पादन किया के आर मंगलम यूनिवर्सिटी गुरुग्राम को यह कानूनी जागरूकता पुरस्कार भागीदारी जन सहयोग समिति के महासचिव विजय गौड़ एवं सागर सिंह कलसी आईपीएस उपायुक्त पुलिस उत्तरी पुलिस जिला द्वारा संयुक्त रूप में पुरस्कृत किया जिसे यूनिवर्सिटी की ओर से एन एस एस के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ चन्दर मोहन एवं रिसर्च स्कॉलर नीरजा चतुर्वेदी ने ग्रहण किया
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार