✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

मास्क

कैसे करें मास्क (Mask) को साफ और कीटाणुओं से मुक्त?

 कैसे करें मास्क को साफ और कीटाणुओं से मुक्त? जानें मास्क को Disinfect करने का सही तरीकाCoronavirus Pandemic: कोविड-19 से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. आम लोग घरों में रहकर, साम‍ाजिक दूरी का पालन कर और मास्क का इस्तेमाल कर. कोरोना वायरस से इस जंग में मास्क अहम भूमिका निभा रहे हैं. यह जानना जरूरी है कि कपड़े के मास्क को कितनी बार इस्तेमाल करें, कितने समय के लिए इस्तेमाल करें, कैसे और कब उसे साफ करें

(How To Clean, Reuse coronavirus mask) या मास्क को कैसे वॉश करें कि वो डिसइंफेक्ट (Disinfect Your Mask) हो जाए. चलिए जानते हैं इसका आसान तरीका- Coronavirus Pandemic: कोविड-19 से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. हर इंसान अपनी अपनी भाग‍िदारी अपने-अपने तरीके से दे रहा है. जहां सरकारें लॉकडाउन जैसे तरीके अपना रही हैं वहीं, आम लोग घरों में रहकर, साम‍ाजिक दूरी का पालन कर और मास्क का इस्तेमाल कर. कोरोना वायरस (Covid-19) से इस जंग में मास्क अहम भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन जैसा कि हम बार-बार बता रहे हैं कि मास्क आपको संक्रमण से सुरक्षा देता है, लेकिन यह भी जरूरी है कि आप साफ मास्क का इस्तेमाल करें, जिसके लिए आपको अपने मास्क को इस्तेमाल करने के बाद साफ करना, कीटाणुओं से मुक्त (Disinfect Your Mask) यानी डिसइनफेक्ट करना जरूरी. तो यहां जानिए कि आप कैसे अपने मास्क को कर सकते हैं डिसइनफेक्ट …मास्क एक ऐसी चीज बन गया है, जिसका इस्तेमाल करना अब आने वाले समय में जीवनशैली का हिस्सा बनने वाला है.

बाजार में तो अलग-अलग तरह के मास्क आ गए हैं. इनमें कपड़ों से तैयार मास्क भी हैं, वहीं लोग घरों में खुद ही मास्क बना रहे हैं. लेकिन इन्हें इस्तेमाल करने से पहले और बाद में उनकी साफ-सफाई का सहीं तरीका जानना जरूरी है. यह जानना जरूरी है कि कपड़े के मास्क को कितनी बार इस्तेमाल करें, कितने समय के लिए इस्तेमाल करें, कैसे और कब उसे साफ करें या मास्क को कैसे वॉश करें कि वो डिसइंफेक्ट हो जाए. चलिए जानते हैं इसका आसान तरीका-

कैसे करें N95 मास्क को साफ

सरकार की ओर से जारी सलाह के मुताबिक अस्पताल के कर्मचारियों, पुलिस और आपातकालीन सेवाओं में शामिल लोगों या कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की देखभाल कर रहे लोगों को ही N95 मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. तो अगर आप भी इनमें से एक हैं या कोविड-19 से बचने के लिए N95 मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे निरंतर साफ करत रहें और फिल्टर बदलवाते रहें.

फेस मास्क को साफ करने के आसान और सुरक्ष‍ित तरीके (Covid-19 Pandemic: Face Mask Disinfection & Sterilization)पहला तरीका : मास्क को गर्म पानी से साफ करें
अगर आपने मास्क को घर पर तैयार किया है या आपका मास्क कपड़े से बना है, तो उसे गर्म पानी से धोया जा सकता है. ऐसा करते हुए मास्क को कीटाणुरहित करने के लिए आप साबुन का इस्तेमाल करें. कुछ बूंदे डेटॉल की भी इस्तेमाल की जा सकती हैं. जब आप इसे अच्छी तरह साफ कर लें तो कम से कम 5 घंटे तक धूप में सूखने दें.

मास्क साफ करने का दूसरा तरीका : उबाल कर साफ करें मास्क

जी हां, उबाल कर. अगर आपके घर धूप का व‍िकल्प नहीं है और आप मास्क को 5 घंटों तक धूप में नहीं रख सकते तो आप इसे उबाल कर इसे क‍िटाणुरहित करने वाला तरीका भी अपना सकते हैं. इसके लिए आप मास्क को पहले साबुन से अच्छी तरह साफ कर लें इसके बाद किसी बर्तन में पानी डालकर इसे 10-15 तक‍ उबाल लें और इसके बाद ड्राई कर लें. डिस्पोजेबल मास्क कैसे साफ करें (How To Clean Disposable Surgical Face Mask)
जैसा कि इसके नाम से पता चलता है यह डिस्पोजेबल हैं यानी एक इस्तेमाल के बाद आपको इन्हें नष्ट करना होता है. तो सइस बात का ध्यान रखें कि आप कभी भी डिस्पोजेबल मास्क को साफ कर दोबारा इस्तेमाल में न लें. इन्हें न तो उबालें, न ही धो कर साफ करें. इस्तेमाल के बाद डिस्पोज कर दें.

About Author