ब्यूनस आयर्स: अर्जेटीना फुटबाल टीम के कोच जॉर्ज सामपोली का मानना है कि चोट से जूझ रहे मिडफील्डर फर्नांडो गागो इस वर्ष रूस में होने वाले फीफा विश्व कप में खेल सकते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछले अक्टूबर में सर्जरी के बाद ट्रेनिंग में वापस आने के बाद गागो के दाएं घुटने में चोट लग गई।
एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सामपोली ने गुरुवार को कहा, “मैंने फर्नाडो सें बात की थी। वह विश्व कप में खेलना चाहते हैं और वह इसके लिए लड़ रहे हैं।”
सामपोली ने कहा, “मैंने हमेशा टीम में गागो की जरूरज पर जोर दिया है और इसलिए हम अंतिम क्षण तक इंतजार करेंगे। ”
अर्जेटीना के क्लब बोका जूनियर्स से खेलने वाले 31 वर्षीय गागो चोट के कारण 2015 और 2016 के दौरान पूरे साल मैदान से बाहर रहे थे।
सामपोली ने कहा, “इस झटके के बावजूद, गागो को आशा है कि वह वापसी करेंगे और उन्होंने मुझसे इंतजार करने के लिए कहा है।”
अर्जेटीना की टीम 2018 फीफा विश्व कप का पहला मैच 16 जून को आइसलैंड के खिलाफ खेलेगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप