चंडीगढ़ : महिला सुरक्षा गंभीर चिंता का विषय बनने के बाद शहर के एक स्टार्ट-अप ने शुक्रवार को तीन शहरों -चंडीगढ़, पंचकुला व मोहाली- में अपने तरह की पूर्ण रूपेण महिला आधारित ई-कैब सेवा की घोषणा की। इस तरह की नई पूर्ण रूपेण महिला कैब सेवा क्षेत्र में पहली बार शुरू होगी, जिसमें महिला चालक, महिला यात्रियों को सेवाएं देंगी।
फ्यूचर कैब ई-कैब सेवा का परिचालन 15 अगस्त से शुरू होगा।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्टार्ट-अप ने लांच के दिन महिलाओं को मुफ्त सवारी का प्रस्ताव दिया है।
फ्यूचर फियाक्रे प्राइवेट लिमिटेड के परिचालन निदेशक रजत लूथरा ने कहा, “फ्यूचर कैब पहली कंपनी होगी, जो तीनों शहरों में ई-कैब की सेवा प्रदान करेगी। कैब सेवा से यात्रा न सिर्फ सस्ती होगी, बल्कि यह चालकों को बेहतर कमाई देगी। रोचक बात यह है कि रेफरल प्रोग्राम के जरिए चालक 50 कारों का अपना खुद का बेड़ा तैयार करने में सक्षम होंगे।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
चमोली में बर्फीले तूफान और हिमस्खलन ने ली 8 लोगों की जान, बचाव अभियान समाप्त