नई दिल्ली | मध्य जिले के चांदनी महल थाने में एक और पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गयी है। इसी के साथ इस थाने में अब तक 3 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। यहां कुल स्टाफ की संख्या 68 है। इन सभी का कोरोना टेस्ट करा दिया गया है। शनिवार रात को यह जानकारी डीसीपी मध्य जिला संजय भाटिया ने दी। उन्होंने कहा, “जिन 68 पुलिसकर्मियों का टेस्ट कराया उनमें से 13 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। बाकी काफी स्टाफ को थाने में ही कोरोंटाइन करके रखा गया है।”
फिलहाल कोरोना की इस समस्या के चलते थाना के चार्ज विजिलेंस इंस्पेक्टर तारकेश्वर को अस्थाई रुप से दिया गया है। चांदनी महल थाना क्षेत्र में आने वाली सभी पुलिस चौकियों पर तैनात स्टाफ को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है ताकि समस्या और ज्यादा बढ़ने से रोकी जा सके।
— आईएएनएस
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र