नई दिल्लीः सरकार ने जून महीने की 500 रुपये की किस्त महिलाओं के जनधन खातों में ट्रांसफर कर दी है। ऐसी महिलाओं के लिए बैंक अकाउंट से पैसे निकालने का दिन भी सरकार ने निर्धारित कर दिया है, ताकि बैंकों में भीड़ न लगे और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का आसानी से पालन हो सके। मई में हुआ था दिन निर्धारित
दिन निर्धारित करने का नियम पिछले मई माह से लागू हुआ था ताकि लोग लंबी-लंबी कतार लगाकर बैंक के सामने भीड़ न लगाएं। अब फिर से इसी नियम के अनुसार बैंक पैसा निकालने की सुविधा देंगे. इसके तहत अगले पांच दिनों तक बैंकों में यह राशि निकालने की सुविधा मिलेगी। हालांकि ये सुविधा उन्हीं लोगों को मिलेंगी जिनकी खाता संख्या का आखिरी अंक इस तरह से होगा।
आखिरी संख्या 0 या 1 है उनके लिए 5 जून2और 3 आखिरी संख्या वाले 6 जून
4और 5 आखिरी संख्या वाले 8 जू
6और 7 आखिरी संख्या वाले 9 जून8 और 9 आखिरी संख्या वाले 10 जून
सरकार ने अब तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 20.63 करोड़ महिलाओं के जन-धन खातों में दो किस्तों में 20,344 करोड़ रुपये डाले हैं. जून वाली किस्त तीसरी होगी. वित्त मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक लोगों को बैंक जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं लेकिन हमने बैंक मित्र की व्यवस्था की है जो घर तक पैसा पहुंचाते हैं.बैंकों ने सख्त किया नियम।
बैंकों ने हालांकि इस बार पैसा निकालने के नियमों को काफी कड़ा कर दिया है।
कोरोना वायरस महामारी के चलते और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए नये नियम बनाए हैं. पिछली बार अप्रैल में जब सरकार ने पैसा खातों में डाला था, तब भी महिलाओं की काफी भीड़ लग गई थी. अबकी बार बैंकों ने फैसला किया है कि खाता संख्या के आखिरी अंक के अनुसार लोगों को पैसा जारी किया जाएगा.एटीएम से भी निकाल सकते हैं पैसा
इंडियन बैंक एसोसिएशन का यह भी कहना है कि कोशिश करें कि अपने आसपास के बैंक मित्र या सर्विस सेंटर से पैसा निकाल लें. वहीं ये भी कहा है कि किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं लगेगा. हालांकि 11 मई के बाद कोई भी खाता नंबर वाला व्यक्ति पैसा निकाल सकता है।
बैंक शाखा के बाहर न लगाएं भीड़
आईबीए ने लोगों से अपील की है कि वो बैंकों के सामने भीड़ न लगाएं. जिसका जो खाता संख्या है, केवल वो ही व्यक्ति पैसा निकालने तारीख के हिसाब से आए. वित्त मंत्रालय ने यह भी कहा है कि लोग 2 हजार रुपये तक खाते से निकालने के लिए एटीएम या फिर बैंक मित्र का इस्तेमाल करें. अभी फिलहाल किसी भी एटीएम से पैसा निकालने पर किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लग रहा है।
और भी हैं
डालमिया उद्योग 3000 करोड़, महान एनर्जन लिमिटेड 2500 करोड़, अल्ट्राटेक सीमेंट 3000 करोड़ तथा पतंजलि आयुर्वेद 1000 करोड़ रूपये का करेगा निवेश
इंदौर को मिला सर्वश्रेष्ठ जिले का राष्ट्रीय जल पुरस्कार राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने किया सम्मानित
रीवा एयरपोर्ट से यात्री विमान के साथ मालवाहक विमान भी उड़ेंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव