मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, अभिनेता सोनू सूद और एक्शन स्टार जैकी चैन फिल्म ‘कुंग फू योगा’ के रिलीज से पहले भाईचारे का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। यह फिल्म भारत और चीन के बीच तीन फिल्में बनाने के करार का हिस्सा है।
सलमान ने बुधवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें तीनों को ‘हिंदी-चीनी भाई भाई’ कहते देखा जा सकता है।
जैकी चैन हाल में फिल्म ‘कुंग फू योगा’ के प्रचार के लिए भारत में थे। दुबई, आइसलैंड, बीजिंग और भारत में इसकी शूटिंग हुई है।
‘बजरंगी भाईजान’ ने जैकी चैन से उनके ‘छेदी सिंह सोनू सूद’ को इस फिल्म में लेने पर आभार भी व्यक्त किया।
सोनू, सलमान खान अभिनीत 2010 की फिल्म ‘दबंग’ में छेदी सिंह की भूमिका में दिखाई दिए थे।
स्टेनली टोंग द्वारा निर्देशित ‘कुंग फू योगा’ 3 फरवरी को रिलीज होगी।
(आईएएनएस)
और भी हैं
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत