✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

जापान

जापान के फुकुशिमा प्रांत में आया भूकंप, तीव्रता 5.3

टोक्यो | जापान के फुकुशिमा प्रान्त में मंगलवार को भूकंप का झटका महसूस हुआ। उसकी तीव्रता 5.3 रिचर स्केल तक नापी गई। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) का हवाला देते हुए कहा, “भूकंप का केंद्र समुद्र तट से दूर था। जिसका उपरिकेंद्र 50 किमी नीचे गहराई में था।”

अभी तक मौसम एजेंसी ने अपतटीय क्षेत्र में भूकंप के बाद कोई सुनामी की चेतावनी या सलाह जारी नहीं की है।

भूकंप में अभी तक कोई भी छोटी या बड़ी घटना की सूचना नहीं मिली है।

जापान के परमाणु प्रहरी ने अभी तक फुकुशिमा दाइची परमाणु ऊर्जा संयंत्र या पड़ोसी मियाके प्रान्त में ओनागावा परमाणु ऊर्जा संयत्र में अनियमितता या असामान्यता के बारे में कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

–आईएएनएस

About Author