✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Pakistan

Pakistan: Karachi विमान दुर्घटना में 97 लोगों की मौत, 2 जीवित बचे (Video विचलित कर सकती है )

Advertisement

Karachi :

66 शवों को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर ले जाया गया

Pakistan के कराची हवाईअड्डे के पास एक आवासीय क्षेत्र में एक दिन पहले हुई विमान दुर्घटना के मलबे से 97 शवों को बरामद कर लिया गया है। सिंघ प्रांत की सरकार ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से कहा, “66 शवों को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) और 31 को सिविल हॉस्पिटल कराची (सीएचके) में स्थानांतरित कर दिया गया है।”

Advertisement

Read More: 2 भारतीय लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, 1 पाकिस्तानी क्षेत्र में, पायलट को….

अब तक 19 शवों की पहचान की जा चुकी है

मंत्रालय ने कहा कि दुर्घटना दो लोग जिंदा बचे हैं, और अब तक 19 शवों की पहचान की जा चुकी है। Pakistan सेना की मीडिया विंग ने कहा कि सेना के खोज एवं बचाव दल के सैनिक, रेंजर्स और सामाजिक कल्याण संगठनों के कार्यकर्ता अभी भी बचाव अभियान चल रहे हैं।

25 घरों का मलबा साफ कर दिया गया है

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के डायरेक्टर जनरल मेजर बाबर इफ्तिखार ने कहा कि 25 घरों का मलबा साफ कर दिया गया है और घनी आबादी वाले मॉडल कॉलोनी के निवासियों को विभिन्न स्थानों पर भेजा गया है।

गौरतलब है कि लाहौर से अपनी वापसी और कराची में उतरने की कोशिश के दौरान उड़ान संख्या पीके 8303 वाला एक ए320 एयरबस विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 91 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे।

Advertisement

–आईएएनएस

Advertisement

About Author