लॉस एंजेलिस: गायक जायन मलिक ने मॉडल जीजी हदीद से ब्रेकअप के बाद अपनी गर्दन पर गुलाब का बड़ा सा टैटू गुदवा लिया है। पूर्व बैंड ‘वन डायरेक्शन’ के सदस्य रह चुके जायन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपने नए टैटू की तस्वीर साझा की।
इस तस्वीर में मलिक कैमरे की ओर नहीं देखते हुए अपनी गर्दन पर गुदे टैटू को दिखा रहे हैं।
उन्होंने टैटू पार्लर से नया टैटू गुदवाती हुई तस्वीर भी साझा की।
मलिक और हदीद ने पिछले सप्ताह ही अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह
अनकही कहानियों की कहानी है फिल्म ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’: गिप्पी ग्रेवाल
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च