लॉस एंजेलिस: गायक जायन मलिक ने मॉडल जीजी हदीद से ब्रेकअप के बाद अपनी गर्दन पर गुलाब का बड़ा सा टैटू गुदवा लिया है। पूर्व बैंड ‘वन डायरेक्शन’ के सदस्य रह चुके जायन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपने नए टैटू की तस्वीर साझा की।
इस तस्वीर में मलिक कैमरे की ओर नहीं देखते हुए अपनी गर्दन पर गुदे टैटू को दिखा रहे हैं।
उन्होंने टैटू पार्लर से नया टैटू गुदवाती हुई तस्वीर भी साझा की।
मलिक और हदीद ने पिछले सप्ताह ही अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’