लॉस एंजेलिस: गायक जायन मलिक ने मॉडल जीजी हदीद से ब्रेकअप के बाद अपनी गर्दन पर गुलाब का बड़ा सा टैटू गुदवा लिया है। पूर्व बैंड ‘वन डायरेक्शन’ के सदस्य रह चुके जायन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपने नए टैटू की तस्वीर साझा की।
इस तस्वीर में मलिक कैमरे की ओर नहीं देखते हुए अपनी गर्दन पर गुदे टैटू को दिखा रहे हैं।
उन्होंने टैटू पार्लर से नया टैटू गुदवाती हुई तस्वीर भी साझा की।
मलिक और हदीद ने पिछले सप्ताह ही अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर