मुंबई| अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख और रितेश न्ने अपने छोटे बेटे राहिल का पहला जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया।
जेनेलिया का मानना है कि राहिल एक चमत्कार है, जिसे मैंने रचा है।
That's what my baking debut looks like. #BirthdayCake #BlueBerryCheeseCake Happy 1st Birthday little one #HBDRahyl pic.twitter.com/uk08EIDheG
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 1, 2017
इस जोड़े के पहले बेटे क नाम रियान देशमुख है।
https://www.instagram.com/p/BUyLpb0gm-d/
जेनेलिया ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी और राहिल के साथ एक फोटी साझा की, जिसमें राहिल अपनी मां के कंधे पर बैठे हुए दिखाए दे रहा है।
https://www.instagram.com/p/BUzAkmQBXlx/?taken-by=riteishd
उन्होंने इस फोटो का शीर्षक लिखा, “जन्मदिन मुबारक राहिल। जब भी मुझे कोई चमत्कारी चीज देखनी होती है, मैं तुम्हारी आंखों में देखती हूं और अहसास करती हूं कि इस चमत्कार को मैंने रचा है। तुम बहुत ही खास हो, तुम हमेशा रहोगे और तुम मेरे हो, जो सब कुछ है। भगवान तुम पर हमेशा कृपा बनाए रखे।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’