मुंबई – अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज की डिजिटल फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर’ 1 मई को रिलीज होगी। जैकलीन ने अपने सहकलाकार मनोज बाजपेयी के साथ एक वीडियो में कहा, “1 मई को ‘मिसेज सीरियल किलर’ के प्रीमियर पर आपसे मिलते हैं।” नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया गया, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म दिखाई जाएगी।
इस डिजिटल फिल्म का निर्देशन शिरीष कुंदेर ने किया है और इसका निर्माण उनकी पत्नी फराह खान ने किया है।
थ्रिलर फिल्म एक पत्नी के बारे में है, जिसका पति सीरियल मर्डर के लिए फंसाया गया है और जेल में है। उसे सीरियल किलर की तरह एक हत्या करने की जरूरत है, ताकि यह साबित हो सके कि उसका पति निर्दोष है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया