ब्रिस्बेन। भारत की शीर्ष महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शनिवार को ब्रिस्बेन ओपन में महिला युगल वर्ग का खिताब जीत लिया। सानिया ने अमेरिका की अपनी जोड़ी बेथानी माटेक सैंड्स के साथ फाइनल मुकाबले में एकातेरिना मकारोवा और एलीना वेस्निना की रूसी जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से आसन मात देकर सत्र का पहला खिताब अपने नाम किया।
सानिया को हालांकि इस खिताबी जीत का रैंकिंग में फायदा नहीं मिला और बीते 91 सप्ताह से शीर्ष पर चल रहीं सानिया दूसरे नंबर पर खिसक गईं। शीर्ष स्थान पर उनकी जोड़ीदार माटेक सैंड्स ने कब्जा जमाया है।
डब्ल्यूटीए के ट्विटर हैंडल पर मैच के बाद सानिया का बयान शेयर किया गया है, जिसमें सानिया ने कहा, “मुझे ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे मैं मिस वर्ल्ड नंबर-1 का ताज किसी और को सौंप रही हूं।”
सानिया पिछले वर्ष भी यह खिताब जीतने में सफल रही थीं, हालांकि पिछले वर्ष उन्होंने यह खिताब अपनी सबसे सफल जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ जीता था।
सानिया ने कहा, “वेस्निना और मकारोवा के खिलाफ हमारे मुकाबले हमेशा ही कांटेदार हुआ है। मौजूद चैम्पियन के तौर पर लौटना हमेशा ही अच्छा लगता है। मेरी जोड़ीदार और सबसे अच्छी मित्र का शुक्रिया। हमने साल भर बाद यह मैच साथ खेला। पिछली बार हम सिडनी ओपन में साथ खेले थे।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप