बेल्लारी: कर्नाटक के बेल्लारी में हम्पी उत्सव के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्यासा हाथी पानी से भरे टैंकर को रोकता हुआ दिखाई दे रहा है। यह घटना शुक्रवार को हम्पी उत्सव के दौरान निकली शोभा यात्रा यानी जुलूस के समय हुई।
वायरल क्लिप में, हाथी पानी के टैंकर को रोकते हुए दिखाई दे रहा है, वहीं हाथी अपने प्यास बुझाने के लिए टैंकर चालक को टैंकर का ढक्कन खोलने का संकेत देता है।
हाथी को अपनी ओर आता देख चालक डर जाता है, लेकिन मौके पर मौजूद राज्य के वन मंत्री आनंद सिंह के बेटे सिद्धार्थ सिंह ने उन्हें समझाया, जिसके बाद चालक ने ढक्कन खोल कर हाथी की प्यास बुझाने में मदद की।
अपनी प्यास बुझाने के बाद हाथी जुलूस की ओर बढ़ गया।
–आईएएनएस
और भी हैं
अमित शाह के इशारे पर पुलिस ने मेरी गाड़ी पर हमला करवाया : अरविंद केजरीवाल
गणतंत्र दिवस परेड में होगा ‘लखपति दीदी’ झांकी का भव्य प्रदर्शन, महिला सशक्तिकरण का दिया जाएगा संदेश
पराक्रम दिवस: संविधान सदन में पीएम मोदी ने छात्रों से बातचीत की, 2047 लक्ष्य के सहित पूछे कई सवाल