Advertisement
एनसीएस ने कहा, भूकंप का केंद्र नेपाल में था और गहराई पांच किलोमीटर थी।
एनसीएस ने एक पोस्ट में कहा, “भूकंप की तीव्रता: 6.2, 03-10-2023, 14:51:04, अक्षांश: 29.39 और देशांतर : 81.23, गहराई: 5 किमी, स्थान: नेपाल।”
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में कई सेकंड तक तेज झटके महसूस किए गए।
Advertisement
सोशल मीडिया पर वीडियो में लोगों को अपने आवासीय परिसरों और कार्यालयों से बाहर भागते हुए देखा गया।
अभी तक कहीं से जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
Advertisement
Advertisement
और भी हैं
जनवरी से 20 हजार एच-1बी धारक अमेरिका में अपने वीजा का नवीनीकरण करा सकेंगे
भारत को अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाने में मदद करने को अमेरिका तैयार : नासा प्रमुख
सिलक्यारा टनल हादसा : जिंदगी की जीत, 17 दिनों बाद सुरंग से सुरक्षित निकले सभी 41 ‘श्रमवीर