क्या आपने विराट कोहली-अनुष्का शर्मा का नया ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ विडियो देखा है? युवराज सिंह और हेज़ल कीच की गोवा में हुई शादी में दोनों ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी थी।
विराट-अनुष्का का गोवा में युवराज सिंह-हेज़ल कीच के शादी में डांस का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो में देखा जा सकता है किस तरह विराट, अनुष्का के साथ जम कर डांस कर रहे हैं।
लोकप्रिय गाने ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ की धुनों पर डांस करते, दोनों विराट और अनुष्का एक दूसरे के साथ खो से गए हैं। मानो इस जोड़े को दुनिया की परवा ही न हो।
90 के दशक का गाना ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ को पंजाबी गायक बल्ली सागू ने गाया है। 1998 हिट गाने के ओरिजिनल वीडियो में मॉडल जस अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा खान हैं।
देखें विडियो:
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह