मुंबई : अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित बायोपिक ‘ठाकरे’ की तैयारी शुरू कर दी है। बायोपिक में शीर्ष भूमिका निभा रहे नवाजुद्दीन ने रविवार को ट्विटर पर बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे और उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे और अन्य लोगों के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।
तस्वीर के साथ नवाजुद्दीन ने लिखा, “सही स्थान और सही लोग, मातोश्री से तैयारी शुरू। उद्धव ठाकरे, संजय राउत, आदित्य ठाकरे से मुलाकात और श्री बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद मिलने की खुशी है।”
प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञों में से एक, बाल ठाकरे ने कार्टूनिस्ट और समाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र में शिवसेना नाम के एक क्षेत्रीय राजनीतिक दल का गठन किया। वर्ष 2012 में उनका निधन हो गया।
अभिजीत फेंसे द्वारा निर्देशित और संजय राउत द्वारा लिखित ‘ठाकरे’ 23 जनवरी, 2019 को हिंदी और मराठी भाषाओं में रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’