मुंबई। अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ पंजाबी सुपर हीरो फिल्म ‘सुपर सिंह’ में नजर आएंगे।
वर्ष 2016 की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में अपने अभिनय के लिए सराहे गए अभिनेता दिलजीत ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, “इस जून ‘सुपर सिंह’।”
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण शोभा कपूर, एकता कपूर, अनुराग सिंह और पवन गिल संयुक्त रूप से कर रहे हैं। यह फिल्म जून में रिलीज होगी।
बालाजी मोशन पिक्च र्स के आधिकारिक ट्वीट के मुताबिक, “पंजाबी भाषा की पहली सुपरहीरो फिल्म! एकता कपूर, अनुराग सिंह और दिलजीत दोसांझ सिंह ‘सुपर सिंह’ के लिए साथ आए.. जून 2017 में रिलीज होगी।”
फिल्म से संबंधित अन्य विवरणों की जानकारी नहीं दी गई है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना