इस्लामाबाद: कुर्बानी के पर्व ईद-उल-अजहा बुधवार को पाकिस्तान भर में पारंपरिक और धार्मिक उत्साह व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
‘डॉन ऑनलाइन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस मौके पर राष्ट्र को मुबारकबाद देते हुए आवाम से पाकिस्तान के संरक्षण, पुनर्निर्माण और विकास के लिए किए गए बलिदानों को याद रखने का आग्रह किया।
इमरान ने लोगों से आग्रह किया कि वे ‘खुशी की इस घड़ी में उन लोगों को न भूलें जो वंचित हैं।”
राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने कहा कि कुर्बानी इस्लाम के महान पैगंबरों द्वारा निर्धारित आज्ञाकारिता और अद्वितीय उदाहरणों की याद दिलाती है।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जावेद बाजवा ने भी ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ के माध्यम से राष्ट्र को ईद की बधाई देते हुए कहा, “सर्वशक्तिमान अल्लाह हमारी मातृभूमि को शांति और समृद्धि प्रदान करें।”
दिन की शुरुआत देश भर के सभी शहरों, कस्बों और गांवों में मस्जिदों, ईदगाहों और खुली जगहों पर ईद की विशेष नमाज अदा करने के साथ की गई।
नमाज के बाद, मक्का में हज के समापन को दर्शाने के लिए बकरों की कुर्बानी दी गई। पैगंबर इब्राहीम द्वारा अल्लाह के आदेश पर अपने बेटे इस्माइल को कुर्बान कर देने के लिए तैयार होने की याद में इस त्योहार को मनाया जाता है।
कराची, हैदराबाद, लाहौर, इस्लामाबाद, क्वेटा और पेशावर जैसे प्रमुख शहरों में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव