✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Kuldip Nayar. (File Photo: IANS)

नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर

Advertisement

नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और मानवाधिकार कार्यकर्ता कुलदीप नैयर का यहां अस्पताल में निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे। नैयर ने रात 12.30 बजे एस्कॉर्ट्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर एक बजे किया जाएगा।

नैयर का जन्म 14 अगस्त 1923 में सियालकोट (पाकिस्तान) में हुआ था। नैयर ने कई किताबों भी लिखी।

वह 1990 में ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त और 1997 में राज्यसभा सांसद रहे।

Advertisement

नैयर ने 1948 में उर्दू के समाचार पत्र ‘अंजाम’ से पत्रकारिता की शुरुआत की थी। उन्होंने उस समय के गृह मंत्रियों गोविंद बल्लभ पंत और लाल बहादुर शास्त्री के प्रेस सूचना ब्यूरो में बतौर प्रेस अधिकारी भी काम किया।

वह यूएनआई के संपादक और प्रबंध निदेशक भी रहे और ‘द स्टेट्समैन’ के संपादक भी रहे। उन्होंने ‘इंडियन एक्सप्रेस’, ‘द टाइम्स’, ‘द स्पेक्टेटर’ और ‘ईवनिंग स्टार’ में भी काम किया।

वह ‘बियॉन्ड द लाइन्स’, ‘इंडिया आफ्टर नेहरू’ और ‘इमरजेंसी रिटोल्ड’ सहित 15 किताबें लिख चुके हैं।

Advertisement

नैयर को बीते 54 वर्षो से जानते वरिष्ठ पत्रकार एच.के.दुआ ने नैयर को अच्छा दोस्त एक महान पत्रकार बताते हुए कहा कि उनका निधन इस पेशे के लिए अपूरणीय क्षति है।

दुआ ने आईएएनएस को बताया, “वह अंत तक काम करते रहे। 94 की उम्र में उन्होंने खबरों की दुनिया में अपनी रुचि बनाए रखी। वह खबरों में ही रचे-बसे रहते थे और अपने करियर में कई ब्रेकिंग स्टोरी की। वह खबरों के पीछे की नब्ज को अच्छे से समझते थे।”

उन्होंने कहा कि नैयर ने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति के कई अथक प्रयास किए और कैंडल लाइट प्रदर्शन आयोजित किए।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,राष्ट्रपति रामनाथ कोविद और अन्य नेताओं ने भी नैयर के निधन पर शोक जताया।

मोदी ने उन्हें बौद्धिक शख्स बताते हुए आपातकाल के समय उनके रुख को याद किया।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, “कुलदीप नैयर हमारे समय के एक बौद्धिक शख्स थे। विचारों से बेबाक और निडर। उन्होंने कई दशकों तक काम किया।”

Advertisement

राष्ट्रपति कोविंद ने नैयर को लोकतंत्र का शूरवीर बताया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिग्गज संपादक, लेखक, राजनयिक और सासंद के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के शूरवीर रहे। उनके पाठक उन्हें याद रखेंगे। उनके परिवार और और सहयोगियों को संवेदनाएं।”

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नैयर को आपातकाल के खिलाफ उनके संघर्षो के लिए याद रखा जाएगा।

Advertisement

जेटली ने कहा,”वरिष्ठ पत्रकार श्री कुलदीप नैयर के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनके कई बेहतरीन ब्रेकिंग स्टोरीज के लिए जाना जाता है। आपातकाल के दौरान उनके संघर्षो को याद रखा जाएगा।”

कांग्रेस के संचार प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी नैयर के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें पत्रकारिता का रोल मॉडल बताया।

उन्होंने कहा, “वरिष्ठ पत्रकार, राजनीतिक कमेंटेटर और मानवाधिकार कार्यकर्ता श्री कुलदीप नैयर जी के निधन पर संवेदनाएं। इस पेशे के कई लोगों के रोल मॉडल। उनका निधन पत्रकारिता के साहस, नैतिकता और मूल्यों के काल की समाप्ति है।”

Advertisement

–आईएएनएस

Advertisement

About Author