नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में शुक्रवार शाम दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तेज रफ्तार कारों ने दो महिलाओं को रौंद दिया। पहली दुर्घटना में, पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर के पास करीब शाम 6.30 बजे पीसीआर यूनिट में तैनात दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर ने एक 60 वर्षीय महिला को अपनी कार से टक्कर मार दी और महिला कुछ दूर तक घिसटती रही।
घायल महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, सब- इंपेक्टर की पहचान 56 साल के योगेंद्र के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
दूसरी दुर्घटना करीब शाम 8 बजे हुई, जहां पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार के चिल्ला गांव में एक व्यवसायी ने 50 वर्षीय एक महिला को कार से टक्कर मार दी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हादसे के वीडियो फूटेज में महिला टक्कर लगने के बाद बोनट से घसीटते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में एक आदमी महिला को रोड क्रास कराने लिए कार को रुकने का इशारा करते हुए देखा जा सकता है।
व्यवसायी आरोपी की पहचान भानु के रूप में की गई है। जब उसकी कार को एक अन्य व्यक्ति ने रोकने की कोशिश की तो उसने उसपर भी वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जसमीत सिंह ने कहा, “इलाज के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार