नई दिल्ली : पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। इससे पहले दो दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रही थीं।
तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे, जबकि चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 18 पैसे, जबकि मुंबई में 20 पैसे और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें शनिवार को क्रमश: 68.29 रुपये, 70.43 रुपये, 73.95 रुपये और 70.85 रुपये प्रति लीटर थीं।
चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 62.26 रुपये, 64.03 रुपये, 65.14 रुपये और 65.72 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए।
दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 68.62 रुपये, 68.49 रुपये, 69.87 रुपये और 69.65 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन चारों शहरों में डीजल क्रमश: 61.94 रुपये, 61.81 रुपये, 62.77 रुपये और 62.56 रुपये लीटर के भाव बिकने लगा है।
पेट्रोल के दाम चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, भोपाल और जयपुर में नई कटौती के बाद क्रमश: 64.59 रुपये, 68.50 रुपये, 72.49 रुपये, 71.31 रुपये और 69.08 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इन पांचों नगरों में डीजल के दाम कटौती के बाद क्रमश: 59.30 रुपये, 61.84 रुपये, 65.54 रुपये, 63.48 रुपये और 64.63 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
भारत-गुयाना के बीच गर्मजोशी भरे रिश्ते, ‘डेमोक्रेसी फर्स्ट, ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ वैश्विक समस्याओं का समाधान : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया