मुंबई: अभिनेता अली फजल का कहना है कि आगामी फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ इस श्रृंखला की पहली फिल्म की तुलना में एक्शन से भरपूर और तीव्र होगी।
अली ने बताया, “‘फुकरे’ तीन वर्ष पहले जारी हुई थी और तब से बहुत बदलाव आ चुका है। इस फिल्म में मेरी भूमिका और अधिक दिलचस्प होगी और यही पहला सवाल मैंने अपने निर्देशक (मृदिदीप सिंह लांबा) से पूछा था। पहली फिल्म में मेरा किरदार उबाऊ था, इसलिए मैंने उनके साथ अपनी भूमिका पर चर्चा की और ‘फुकरे रिटर्न्स’ में अपनी भूमिका को विस्तार से समझा।”
उन्होंने कहा, “इस बार कहानी तीव्र है और इसमें भरपूर एक्शन हैं।”
‘फुकरे रिटर्न्स’ में भी पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह, वरुण शर्मा, प्रिया आनंद, ऋचा चड्ढा, विशाखा सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह