नई दिल्ली| कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को पूर्व सांसद व दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रमुख जेपी अग्रवाल को पश्चिम बंगाल के लिए संचालन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया। राजस्थान के नेता महेश जोशी और महाराष्ट्र के नेता नसीम खान इस समिति के सदस्य होंगे। कांग्रेस के बंगाल प्रभारी जितिन प्रसाद, राज्य इकाई के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी, सीएलपी अब्दुल मन्नान और सचिव बी.पी. सिंह को समिति के पदेन सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
यह समिति बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का एक पैनल बनाएंगे, जिसे सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा।
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस वाम दलों और भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (आईएसएफ) के साथ गठबंधन करके 92 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बंगाल में कांग्रेस-वाम-आईएसएफ गठबंधन पर आपत्ति जताई थी, जिसका बाद में चौधरी और प्रसाद ने भी समर्थन किया था। शर्मा ने कहा कि पार्टी की मूल विचारधारा से समझौता नहीं किया जा सकता।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सफल टैलेंट स्काउटिंग इवेंट ने पूरे भारत से छात्रों को आकर्षित किया
एनडीएमसी स्कूलों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में असाधारण और अभूतपूर्व परिणाम दिए : केशव चंद्रा
दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफल सैन्य कार्रवाई पर सशस्त्र बलों की सराहना की