गया| बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में हथियारबंद नक्सलियों ने सोमवार देर रात एक सोलर पावर प्लांट को विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया और एक भवन को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मारवाडीह गांव स्थित 120 एकड़ में लगे टाटा सोलर पावर प्लांट में रात 25 से 30 की संख्या में नक्सलियों ने धावा बोल दिया और विस्फोटक लगाकर उसे उड़ा दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने कई कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस दौरान नक्सलियों ने वहां एक भवन में आग भी लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली चले गए।
इस सोलर प्लांट की शुरुआत पिछले वर्ष हुई थी और इससे गया के कई गांव बिजली से रोशन होते थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इस घटना के पीछे लेवी (जबरन पैसा वसूली) की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन