मुंबई: ‘लिपस्टिक अंडर माइ बुर्का’ की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने माना कि भारत में स्त्री विरोधी विचारधारा में बढ़ोतरी हो रही है।
श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, “अभी इस देश में स्त्री विरोधी विचारधारा का स्तर बढ़ गया है। एक पुरुष-प्रधान समाज में अहंकार एवं हिंसा लगातार बढ़ रही है और जो महिला के जीवन, स्वतंत्रता एवं गरिमा के बचाव में आवाज उठाने की कोशिश कर रही है उसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा, “जो अपराध के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। जबकि जो अपराध कर रहे हैं, उन्हें बचाया जा रहा है। सोचती हूं क्या चल रहा है 2018 के भारत में..।”
श्रीवास्तव लंबे समय से महिलाओं के अधिकार के पक्ष में आवाज उठाती रही हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे