लॉस एंजेलिस : ‘लव आइलैंड’ अभिनेत्री गैबी एलेन ने बताया कि वह भूतों को मानती हैं। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, कैंसर के कारण चार वर्ष पूर्व पिता को खो चुकीं अभिनेत्री को अपनी पिता के आसपास होने का अहसास होता रहता है।
‘सेलिब्रिटी गोस्ट हंट’ पर गैबी ने कहा, “मैं भूतों को मानती हूं। मेरा मानना है कि मैं उन लोगों में से हूं जो खुद को सही समझते हैं और मैं डरती भी बहुत हूं। चार साल पहले मेरे पिता का निधन हो गया और मुझे उनके आसपास होने का अहसास होता रहा है।”
उन्होंने कहा, “एक बार मुझे यहां तक लगा कि मैंने उनकी आवाज सुनी, लेकिन यह भ्रम हो सकता है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’