मुंबई| लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘मे आई कम इन मैडम?’ में अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता संदीप आनंद कॉमेडी धारावाहिक में एक भोजपुरी महिला की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
कमल हासन की फिल्म ‘चाची 420’ के अभिनय से प्रेरणा ले रहे संदीप अपनी बॉस संजना (नेहा पेंडसे) को उनके बचपन के दिनों की याद दिलाने के लिए भोजपुरी नानी के रूप में नजर आएंगे।
संदीप ने कहा, “मैं इस भूमिका को निभाने के लिए उत्साहित हूं। यह पहली बार नहीं है जब मैं महिला बना हूं। मैं इससे पहले भी ऐसा कर चुका हूं और इस काम के लिए सराहा भी जा चुका हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे जरूर पसंद करेंगे।”
‘मे आई कम इन मैडम?’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर प्रसारित होता है।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’