✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

राज महाजन अब ट्रांसजेंडर विषय पर करेंगे काम

Advertisement

 

नई दिल्ली। खूबसुरती भरे पलों के बीच में बीती आइकोनिक फेस -2017 की शाम. राजधानी दिल्ली के ग्रैंड पाम में Jollywood और Eventize Media ने टैलेंट को मंच देने के लिए इस इवेंट का आयोजन किया, जहाँ मौजूद रहीं फिल्म, इवेंट, फैशन और मीडिया जगत की कई जानी-मानी हस्तियाँ.

इस शो का आयोजन अरविन्द पराशर जॉली ने बताया कि “टैलेंट और खूबसूरती हम सभी में कहीं न कहीं छुपी होती है. बस जरुरत होती है उसे आगे लाने की. यह ब्यूटी टाइटल एक माध्यम है ऐसे ही लोगों को एक छोटा सा प्लेटफार्म देने का. मुझे खुशी है मेरा यह कदम काफी हद तक कामयाब रहा.” इस शो में सभी प्रतियोगिओं ने अपने-अपने जलवे बिखेरे. साथ ही सभी ने अपने ख़ास टैलेंट के दम पर इस शाम को बनाया रंगीन, शानदार और मजेदार.

Advertisement

आइकोनिक फेस-2017 के जूरी मेम्बर और चीफ गेस्ट रहे प्रसिद्द संगीतकार और मोक्ष म्युज़िक कंपनी के मालिक राज महाजन. अन्य जूरी मेम्बेर्स में थे मशहूर डांस कोरियोग्राफर और गिनीज़ रिकॉर्ड होल्डर पंकज विज, फिल्म दंगल की हेड को-ऑर्डिनेटर और डायरेक्टर सुनीता सिंह, ग्लेमर वर्ल्ड से सर बॉब और यूनिवर्सल प्रोडक्शन से सुधांशु शारदा. फैशन-टैलेंट से भरी इस रात में मीडिया, फिल्म, संगीत से जुड़ी कई हस्तियों को अवार्ड दिया गया. अपने-अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अलग मुकाम बनाने वाले लोगों को अवार्ड दिया गया.

Guest of honor से बिग बॉस सीजन 10 में धमाल मचाने वाली प्रियंका जग्गा, कत्थक गुरु पुलकित मिश्रा, सावधान इंडिया फेम-टीवी आर्टिस्ट कमाल मालिक, मोक्ष म्युज़िक के वाईस प्रेसिडेंट अश्वनी राजपूत, दिल्ली सरकार में OBC के चेयरमैन भूपेंदर भावी, मोक्ष म्युज़िक की क्रिएटिव हेड और ‘यारा वे’ फेम मेघा वर्मा, यूनिवर्सल प्रोडक्शन से सुधांशु शारदा, प्रोडूसर जित्नेदर बेदी, एक्ट्रेस प्रीती वोहरा, सरीना क्लब से रुबीना, केशव इवेंट्स से लोकेश वर्मा, दलजीत सिंह डोगरा, प्रोडूसर सोनू गिरी, फैशन कोरियोग्राफर सैम विलियम्स और मिस्टर मिलॉन, भूतपूर्व निगम पार्षद रेखा रानी को नवाज़ा गया.

फोटो में, प्रियंका जग्गा को सम्मानित करते हुए राज महाजन, साथ में इवेंट के आर्गेनाइजर अरविन्द पराशर जॉली।

राज महाजन ने प्रियंका जग्गा को सम्मानित करते हुए कहा, “मीडिया में बिग बॉस में जाने को लेकर चर्चे तो जोर-शोर से मेरे नाम के हुए थे, लेकिन बिग बॉस के घर में अन्दर आप पहुँच गए.” जिस पर प्रियंका ने कहा, “आप के चर्चे हुए और हमने दाद दे दी.” गौरतलब है कि मीडिया की ख़बरों के अनुसार राज महाजन बिग बॉस के संभावित प्रतिभागियों में से एक थे और प्रियंका जग्गा बिग बॉस में रह कर आ चुकी हैं.

Advertisement

इस शाम की विशेष बात रही संगीतकार|म्युज़िक डायरेक्टर|राज महाजन} की वो घोषणा, जिसने सभी का दिल जीत लिया. तालियों की आवाज़ के बीच संगीतकार ने ऐलान किया कि ‘इस शाम के विजेता को हीं नहीं बल्कि सभी कंटेस्टेंट को मोक्ष म्युज़िक के आगामी गानों में अभिनय करने का मौका मिलेगा. मोक्ष म्युज़िक में उन सभी को काम दिया मिलेगा जो आगे बढ़ना चाहते हैं.’

म्युज़िक डायरेक्टर हमेशा अपने अलग विषय पर काम करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने यहाँ भी एक धमाकेदार घोषणा की. “यारा वे” में लेस्बियन जैसे बोल्ड कांसेप्ट पर काम करने के बाद अब राज महाजन ट्रांसजेंडर पर काम करेंगे. उनके आने वाले गाने में ट्रांसजेंडर की लाइफ को आधार बनाया जाएगा. नवीनीकरण पर काम करने वाले संगीतकार को सबसे ज़्यादा पसंद आया इनोवेशन राउंड. सभी प्रतिभागियों को इसमें कुछ इनोवेटिव करना था. अंत में बारी आई विजेताओं के नाम की घोषणा करने की. जहाँ पुरुष वर्ग में दुष्यंत ने बाज़ी मारी तो वहीँ महिला वर्ग में टाइटल होल्ड किया प्रियंका कौर ने.

जाते-जाते अंत में चीफ गेस्ट राज महाजन ने शाम का मज़ा दो गुना कर दिया ओर सभी से वादा किया जल्द ही मोक्ष म्युज़िक अपने नये गाने रिलीज़ करेगा. और ऐसे ही सेल्फी सेशन के साथ रात कब बीत गयी पता ही नहीं चला. आइकोनिक फेस 2017 में मॉडल्स को खूबसूरत बनाया क्लब सरीना ने. आइकोनिक फेस 2017 शो को डायरेक्ट किया Jollywood और Eventize Media के मालिक अरविन्द पराशर जॉली ने.

Advertisement
Advertisement

About Author