मुंबई | अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने अपने ऑनलाइन डांस फेस्टिवल के जरिए लोगों को तनाव दूर करने का एक मौका देने जा रही हैं। यह दो दिवसीय ऑनलाइन महोत्सव 29 अप्रैल को विश्व नृत्य दिवस पर शुरू होगा।
यह महोत्सव उनकी नृत्य अकादमी, डांस विद माधुरी द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें कोरियोग्राफर फराह खान और सरोज खान के मार्गदर्शन में माधुरी और कथक के दिग्गज बिरजू महाराज द्वारा किया गया प्रदर्शन शामिल है।
माधुरी ने कहा, “इस वैश्विक लॉकडाउन के कारण हम अपने उपयोगकर्ताओं को घरों में रहते हुए कुछ नया सीखने और तनाव दूर करने का अवसर देना चाहते हैं।”
माधुरी ने कहा, “एक अप्रैल से हमारे उपयोगकर्ताओं को हमारे मंच के जरिए मुफ्त में सीखने का मौका देने का सफलतापूर्वक काम करने करने के बाद, हम डीडब्ल्यूएम डांस फेस्टिवल को अपने नृत्य समुदाय के लिए एक ऑनलाइन आयोजित कर रहे हैं। यह दो दिनों का होगा, इसमें सर्वश्रेष्ठ नर्तक, कोरियोग्राफर और इस इण्डस्ट्री के विशेषज्ञों से सीखने को मिलेगा।”
यह फेस्टिवल डांस विद माधुरी के सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए इंस्टाग्राम, यूट्यूब और उनकी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’