मुंबई | विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित नेने और विद्या बालन जैसी हस्तियों ने एक पहल का समर्थन करने के लिए हाथ मिलाया है। इस पहल के तहत एक वीडियो बनाया गया है, जिसमें ये हस्तियां लोगों से अपील कर रही हैं कि वे अपने लिए उठ खड़े हों और दुर्व्यवहार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएं।
वीडियो में सितारों ने कहा, “आइए, हम घरेलू हिंसा पर एक लॉकडाउन लगाए .. यदि आप घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं, तो इसकी रिपोर्ट दर्ज कराएं। यह समय उठ खड़ा होने और चुप्पी तोड़ने का है। यदि आप घरेलू हिंसा के शिकार हैं .. तो कृपया रिपोर्ट दर्ज कराएं।”
क्रिकेटर रोहित शर्मा, अभिनेता राहुल बोस, फरहान अख्तर और फिल्म निर्माता करण जौहर भी वीडियो में हैं।
इस पहल को अक्षरा केंद्र ने स्पेशल सेल फॉर वूमन एंड चिल्ड्रेन के साथ मिलकर शुरू किया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर