मेक्सिको सिटी| दक्षिणी मेक्सिको में एक ट्रेलर ट्रक के पलट जाने से कम से कम 49 प्रवासियों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के हवाले से बताया कि ट्रेलर अवैध रूप से मध्य अमेरिका से प्रवासियों को ले जा रहा था, जो गुरुवार को दक्षिणी चियापास राज्य की राजधानी तुक्स्टला गुटिरेज के पास राजमार्ग पर पलट गया।
एजेंसी के प्रमुख लुइस मैनुअल गार्सिया ने कहा कि अन्य 58 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर है।
गार्सिया के अनुसार, तकनीकी विफलता के कारण ट्रक एक पैदल पुल में दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले मोड़ पर एक रिटेनिंग दीवार से टकरा गया, जिससे कार्गो कंटेनर अलग हो गया और पलट गया।
–आईएएनएस
और भी हैं
झांसी हादसा : एक हादसे ने छीन ली 10 जिंदगियां, चिल्ड्रन वार्ड कैसे बना बच्चों की ‘कब्रगाह’ ?
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा
झांसी अस्पताल हादसा : सीएमएस ने बताया, ‘एनआईसीयू वॉर्ड में लगी आग, ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे