मुंबई| अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि वह किसी भी हॉलीवुड स्टार से प्रभावित नहीं हैं, बल्कि भारतीय सुपरस्टार सलमान खान से प्रभावित हैं।
‘जुड़वा-2’ साल 1997 में आई सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘जुड़वा’ की रीमेक है। फिल्म में वरुण पहली बार राजा और प्रेम के रूप में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे।
वरुण ने गुरुवार को सलमान खान के साथ अपनी तस्वीर साझा की। तस्वीर में दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
वरुण ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “मैं किसी भी हॉलीवुड कलाकार से प्रभावित नहीं हूं, बल्कि सलमान खान से प्रभावित हूं। मेरे राजा और प्रेम बनने के लिए आपका धन्यवाद। फिल्म अब आपकी है।”
फिल्म ‘जुड़वा-2’ में तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नाडीज भी हैं।
फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया