मुंबई| टेलीविजन स्टार सुरभि ज्योति फिलहाल मॉलदीव में अपनी छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। सुरभि अपने गेटअवे की तस्वीरें शेयर कर रही हैं। नई तस्वीरों में वह एक शानदार बिकिनी टॉप और स्कर्ट पहने हुए कैमरे के सामने पोज करते दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “ट्रिपी और हिप्पी।”
काम की बात करें तो सुरभि ने हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ‘कुबूल है 2.0’ में काम किया है, जिसमें करण सिंह ग्रोवर भी हैं।
सुरभि ने टीवी पर पहली बार ‘कुबूल है’ में 2012 से 2016 तक काम किया था।
इस शो के नए सीजन में मंदिरा बेदी, आरिफ जकारिया, सौरभ राज जैन, नेहालक्ष्मी अय्यर और प्रियल गोर भी हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’