लॉस एंजेलिस: दिग्गज अभिनेत्री मॉली रिंगवाल्ड ने कहा कि अगर 1980 के दशक की ‘प्रिटी इन पिंक’, ‘द ब्रेकफास्ट क्लब’ और ‘सिक्सटीन कैंडल्स’ के रीमेक बनता है तो वह तबाह हो जाएंगी। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’, रिंगवाल्ड (50) ने कहा कि वह 1980 के दशक की अपनी फिल्मों से प्रेरित फिल्म देखना चाहती हैं, लेकिन अगर इन फिल्मों के रीमेक बनते हैं, तो वह तबाह हो जाएंगी।
यह पूछे जाने पर कि अगर ‘प्रिटी इन पिंक’ का रीमेक बनता है तो वह इससे जुड़ी पुरानी यादों में खो जाएंगी, रिंगवाल्ड ने इनस्टाइल मैगजीन से कहा, “नहीं! बिल्कुल नहीं। मैं नहीं चाहती कि ‘द ब्रेकफास्ट क्लब’ या ‘सिक्सिटीन कैंड्ल्स’ में से कोई भी फिल्म फिर बनाई जाए। मुझे लगता है कि वे फिल्में उस समय के अनुकूल थीं।”
उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लगेगा अगर उन फिल्मों से प्रेरित फिल्म बनाई जाएं, लेकिन उन्हें आज के अनुकूल बनाना होगा। जीवन बदल गया है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’