लॉस एंजेलिस: दिग्गज अभिनेत्री मॉली रिंगवाल्ड ने कहा कि अगर 1980 के दशक की ‘प्रिटी इन पिंक’, ‘द ब्रेकफास्ट क्लब’ और ‘सिक्सटीन कैंडल्स’ के रीमेक बनता है तो वह तबाह हो जाएंगी। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’, रिंगवाल्ड (50) ने कहा कि वह 1980 के दशक की अपनी फिल्मों से प्रेरित फिल्म देखना चाहती हैं, लेकिन अगर इन फिल्मों के रीमेक बनते हैं, तो वह तबाह हो जाएंगी।
यह पूछे जाने पर कि अगर ‘प्रिटी इन पिंक’ का रीमेक बनता है तो वह इससे जुड़ी पुरानी यादों में खो जाएंगी, रिंगवाल्ड ने इनस्टाइल मैगजीन से कहा, “नहीं! बिल्कुल नहीं। मैं नहीं चाहती कि ‘द ब्रेकफास्ट क्लब’ या ‘सिक्सिटीन कैंड्ल्स’ में से कोई भी फिल्म फिर बनाई जाए। मुझे लगता है कि वे फिल्में उस समय के अनुकूल थीं।”
उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लगेगा अगर उन फिल्मों से प्रेरित फिल्म बनाई जाएं, लेकिन उन्हें आज के अनुकूल बनाना होगा। जीवन बदल गया है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये