मुंबई : अभिनेत्री सनी लियोन ने कहा कि अभिनेता राम कपूर काफी मजाकिया स्वभाव के हैं और खूब हंसाते हैं। सनी ने डिस्कवरी जीत के सीरियल ‘कॉमेडी हाई स्कूल’ के दो एपिसोड लिए राम कपूर के साथ शूटिंग की।
सनी ने एक बयान में कहा कि राम कपूर से मैं काफी दिनों बाद मिली। वह काफी मजाकिया स्वभाव के हैं और खूब हंसाते हैं।
राम कपूर ने भी कहा कि उन्हें भी सनी लियोन के साथ शूटिंग में काफी मजा आया।
‘कॉमेडी हाई स्कूल’ में गोपाल दत्त, पारितोष त्रिपाठी, कृष्णा भट्ट, जसमीत भाटिया और दीपक दत्ता भी नजर आएंगे। सनी लियोन की भूमिका वाला एपिसोड शनिवार को प्रसारित किया जाएगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च
प्रशंसकों की शुभकामना के साथ ‘मिसेज ग्लोब’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए अनुराधा गर्ग चीन रवाना
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली