मुंबई| अभिनेता वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के सह-कलाकार आलिया भट्ठ के गायन कौशल से प्रभावित हैं। वह चाहते हैं कि आलिया गायन आधारित रियलिटी कार्यक्रमों में गाना गाए।
मिर्ची म्यूजिक अवार्ड में वरुण ने कहा, “आलिया बहुत अच्छा गाती हैं और मैं चाहता हूं कि वह गायन आधारित रियलिटी कार्यक्रमों जैसे ‘सा रे गा मा पा’ और ‘इंडियन आयडल’ में भाग ले। मुझे लगता है वह जरूर जीतेंगी।”
आलिया ने फिल्म ‘हाईवे’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसे फिल्मों में गाना गाया है। उन्होंने कार्यक्रम में फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के गाना ‘तम्मा तम्मा’ को भी गुनगुनाया।
आलिया ने कहा, “संगीत बॉलीवुड का एक अहम हिस्सा है। मुझे लगता है संगीत के लिए और अवार्ड होने चाहिए। कभी-कभी संगीत के आधार पर भी फिल्म को अच्छी शुरुआत मिलती है।”
‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ अगले महीने रिलीज होने वाली है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर