वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य वकील जॉन डाउड ने गुरुवार को पद स इस्तीफा दे दिया। वह 2017 राष्ट्रपति चुनाव में रूस की कथित भूमिका की जांच में डोनाल्ड ट्रंप का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, डाउड ने हाल के कुछ महीनों में कई बार पद छोड़ने के बारे में विचार किया था। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रंप, डाउड द्वारा दी जा रही सलाह को नजरअंदाज कर रहे थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप के वकीलों ने ट्रंप को विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुलर के साथ सहयोग करने की सलाह दी थी।
ट्रंप द्वारा मुलर पर सार्वजनिक रूप से तंज कसने के बाद डाउड ने इस्तीफा दिया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री
ट्रंप ने अपने प्रशासन के दरवाजे हेली के लिए किए बंद लेकिन इस भारतीय अमेरिकी को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी