बीजिंग, 21 अगस्त ()| श्याओमी के उप-ब्रांड रेडमी अपना नया स्मार्टफोन ‘नोट 8 प्रो’ 29 अगस्त को चीन में लांच करेगी, जिसमें 64 मेगापिक्सल का क्वैड कैमरा होगा। समाचार पोर्टल जीएसएमएरेना की रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया नेटवर्क वेइबो पर नोट 8 प्रो की झलक दिखाई है, जिसमें पीछे की तरफ तीन कैमरों को एक के ऊपर एक वर्टिकली लगाया गया है, जबकि चौथे कैमरे को दाहिनी तरफ लगाया गया है।
इस तस्वीर से और भी खुलासा होता है कि आगामी नोट 8 सीरीज में पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और इस स्मार्टफोन को ग्लास-सैंडबिच डिजायन में बनाया गया है।
नोट 8 प्रो के साथ कंपनी द्वारा रेगुलर रेडमी नोट 8 फोन लांच करने की उम्मीद है, जिसमें भी पिछले हिस्से में चार कैमरा सेंसर फीचर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा कंपनी रेडमी टीवी भी लांच करने जा रही है।
खबरों के मुताबिक, नोट 8 प्रो में स्नैपड्रैगन 700 सीरीज चिपसेट और विशाल बैटरी होगी।
यह डिवाइस एंड्रायड 9.0 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा और इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा लगा होगा, जैसा कि हाल ही में लांच रेडमी के20 सीरीज में लगा हुआ है।
–आईएएनएस
और भी हैं
गौहर खान ने नई दिल्ली में लॉन्च किया Park Holidays International का Mobile App
भारत में आया सैमसंग टीवी प्लस, गैलेक्सी फोन पर भी है उपलब्ध
रेडमी नोट 10 सीरीज की बिक्री 500 करोड़ रुपये के पार