मुंबई, 2 जून (आईएएनएस)| सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘रेस 3’ के निर्माताओं ने फिल्म के सभी कलाकारों की मौजूदगी में फ्रेंचाइजी का गीत ‘अल्लाह दुहाई’ जारी किया। इस फिल्म के दो गीत ‘हीरिए’ और ‘सेल्फिश’ पहले ही धूम मचा रहे हैं।
शुक्रवार को गीत लॉन्च के दौरान फिल्म के सभी प्रमुख कलाकार – सलमान खान, बॉबी देओल, जैकलिन फर्नाडीज, अनिल कपूर, डेजी शाह, साकिब सलीम, फ्रेडी दारूवाला मौजूद थे।
रमेश तौरानी, रेमो डिसूजा, लूलिया वंतूर, नेहा भसीन, अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, श्रीरामचंद्र, वीरा सक्सेना और मीत ब्रदर्स ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
गायक अमित मिश्रा, जोनिता गांधी और श्रीरामचंद्र ने बहुप्रत्याशित गीत गाकर कार्यक्रम में तहलका मचा दिया।
कार्यक्रम के दौरान नेहा भसीन और मीत ब्रदर्स ने ‘हीरिए’ गाया जो पहले ही सभी सोशल और डिजिटल मंचों पर लोकप्रिय हो चुका है और इसके बाद लूलिया वंतूर ने ‘सेल्फिश’ पर प्रस्तुति दी।
‘रेस 3’ एक्शन-थ्रिलर है। यह रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स और टिप्स फिल्म्स द्वारा निर्मित है।
‘रेस 3’ 15 जून को रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह