मुंबई। भारतीय संगीत उद्योग में अपने भावपूर्ण पाश्र्व गायन के लिए पहचानी जाने वाली लोकप्रिय गायिका श्रेया घोषाल ने कहा है कि जब वह लाइव प्रस्तुति देती हैं तो खुद को अलग तरह की ऊंचाई पर महसूस करती हैं। श्रेया ‘एमटीवी अनप्लग्ड सीजन 6’ की आगामी कड़ी में ‘दीवानी मस्तानी’, ‘मोहे रंग दो’ और ‘सुन रहा है ना तू’ जैसे गीत गाती नजर आएंगी।
श्रेया ने कहा, “संगीत पूरी तरह से अपने मूल रूप या शुद्ध रूप में महसूस किया जा सकता है और ‘एमटीवी अनप्लग्ड’ संगीत प्रेमियों को संगीत महसूस कराने का मौका देता है।”
उन्होंने कहा, “‘एमटीवी अनप्लग्ड’ के साथ मैं पहली बार काम कर रही हूं और अपने पसंदीदा गीतों और देश के सबसे बड़े संगीत आचार्यो की प्रतिष्ठित रचनाओं पर प्रस्तुति देना शानदार लग रहा है।”
उन्होंने कहा, “लाइव संगीत हमेशा मुझे नई ऊंचाई देता है और अनप्लग्ड पर जाना गायक के रूप बेहतरीन महसूस कराता है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसका आनंद लेंगे।”
श्रेया ने कहा, “‘दीवानी मस्तानी’ मेरे दिल के बेहद करीब है और यह गीत अद्भुत इसलिए भी है, क्योंकि मैंने 13 साल पहले संजय सर की फिल्म ‘देवदास’ से करियर की शुरुआत की थी।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’