पटना| जेल से रिहा होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के कथित खराब क्रियान्वयन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। लालू ने एक ट्वीट में कहा, 1996-97 में जब हम समाजवादियों की देश में जनता दल की सरकार थी, जिसका मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष था, हमने पोलियो टीकाकरण का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उस वक्त आज जैसी सुविधा, जागरूकता भी नहीं थी। फिर भी 07/12/96 को 11.74 करोड़ और 18/01/97 को 12.73 करोड़ शिशुओं को पोलियो का टीका दिया गया था।
लालू ने एक अन्य ट्वीट में कहा, उस दौर में वैक्सीन के प्रति लोगों मे हिचकिचाहट व भ्रांतियां थी, लेकिन संयुक्त मोर्चा सरकार ने ²ढ़ निश्चय किया था कि पोलियो को जड़ से खत्म कर आने वाली नस्लों को इससे मुक्ति दिलायेंगे।आज दु:ख होता है तथाकथित विश्वगुरु सरकार अपने नागरिकों को पैसे लेकर भी टीका उपलब्ध नहीं करा पा रही।
लालू ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री से टीकाकरण पूरी तरह से मुफ्त करने की अपील भी की। उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री जी से आग्रह करता हूं कि इस जानलेवा महामारी में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पूरे देशवासियों को नि:शुल्क टीका देने का ऐलान करें। राज्य और केंद्र की कीमत अलग-अलग नहीं होनी चाहिए। ये केंद्र की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक नागरिक का समुचित टीकाकरण मुफ्त में हो।
लालू के अलावा उनके छोटे बेटे और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कथित ढीली स्वास्थ्य सेवाओं के कारण हमला बोला है।
उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, पिछले 3 दिनों से एक खेल हो रहा है। एक हजार केस घट रहे हैं। एक हजार जांच बढ़ रही है। ये गंदा खेल बिहार समझ रहा है। मैं चुनौती देता हूं कि किसी एक दिन के कुल जांच के वास्तविक प्रतिवेदित नए मरीजों की संख्या बताएं। मेरा दावा है कि पेश किए जा रहे आंकड़ों की संख्या दोगुनी से अधिक होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
झांसी हादसा : एक हादसे ने छीन ली 10 जिंदगियां, चिल्ड्रन वार्ड कैसे बना बच्चों की ‘कब्रगाह’ ?
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा
झांसी अस्पताल हादसा : सीएमएस ने बताया, ‘एनआईसीयू वॉर्ड में लगी आग, ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे