✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

दिल्ली में वैक्सीन की कमी, तीन-चार दिन का बचा है स्टॉक : सत्येंद्र जैन

दिल्ली में वैक्सीन की कमी, तीन-चार दिन का बचा है स्टॉक : सत्येंद्र जैन

Advertisement

नई दिल्ली| दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को गुरुद्वारा रकाबगंज में बनाए गए 400 बेड के कोविड केयर और ट्रीटमेंट सेंटर का दौरा किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारे पास वैक्सीन की काफी कमी है। कोवैक्सीन का स्टॉक एक दिन का और कोविशील्ड का स्टॉक तीन-चार दिन का ही बचा है। सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोविड केयर और ट्रीटमेंट सेंटर को दिल्ली सरकार दवा और स्टॉफ समेत सभी मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराएगी। सेंटर को एलएनजेपी से अटैच किया गया है। सेंटर के लिए जगह मुहैया कराने के लिए, मैं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद करता हूं।

उन्होंने कहा कि कोरोना के नियंत्रण को लेकर आशा की किरण नजर आ रही है। दिल्ली में संक्रमण दर 26 से घट कर अब 20 फीसद के आसपास है और केस भी आधे से कम आ रहे हैं, लेकिन अभी भी हमें अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़नी है और हर तरह से सतर्क रहने की आवश्कता है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोविड केयर और ट्रीटमेंट सेंटर का जायजा लेने के उपरांत कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से रकाबगंज गुरुद्वारा में 400 बेड का कोविड केयर और ट्रीटमेंट सेंटर शुरू किया जा रहा है। इस सेंटर को दिल्ली सरकार की तरफ से हर तरह का सहयोग किया गया है।

Advertisement

इस सेंटर को एलएनजेपी अस्पताल के साथ अटैच किया गया है। इस सेंटर में आए मरीजों की तबीयत अगर गंभीर होती है, तो उन्हें तुरंत एलएनजेपी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिसको भी कोरोना की इलाज कराने की आवश्यकता हो, वह यहां पर आकर इलाज करा सकता है। इसके अलावा, दिल्ली में इसी तरह के कई अन्य जगहों पर भी सेंटर खोले गए हैं। जिसकी भी तबीयत खराब हो, तो वह ऑक्सीजन का इंतजार न करे, वह सेंटर में भर्ती हो सकता है। हमारे पास बेड की दिक्कत नहीं है। अगर किसी को जरूरत पड़ती है, तो उसे तत्काल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली में 28 हजार से अधिक केस आए थे, लेकिन अब दिल्ली में 13 हजार के आसपास केस आ रहे हैं। पहले जहां संक्रमण दर 26 फीसद थी, वह अब घट कर 20 फीसद के आसपास आ गई है। इसलिए अब लग रहा है कि कोरोना जल्द काबू में आ जाएगा।

Advertisement

दिल्ली में बढ़ाए जा रहे अतिरिक्त आईसीयू बेड के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम यह मान कर चल रहे थे कि दिल्ली को आवंटित पूरी ऑक्सीजन मिलने लगेगी और हमें एक दिन 700 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन मिली भी थी। हम अभी भी आशा करते हैं कि केंद्र सरकार हमें पूरी ऑक्सीजन जरूर देगी। हम इसको लेकर आश्वस्त हैं।

उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में बनाए जा रहे अस्थाई आसीयू अस्पताल बहुत जल्द शुरू हो जाएगा।

–आईएएनएस

Advertisement
Advertisement

About Author