मुंबई| अभिनेता वीर दास ‘बोर्डिग दास वर्ल्ड टूर’ की तैयारी कर रहे हैं और इसके साथ ही वह अपने टूर की डॉक्यूमेंट्री भी बनाएंगे। यह आधिकारिक रूप से अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
वीर की योजना अपने टूर के दौरान ही पर्दे के पीछे की गतिविधियों, अभ्यासों, साक्षात्कारों और अन्य चीजों को शूट करने की है, जिसे वह एक डॉक्यूमेंट्री का रूप देंगे।
वीर ने एक बयान में कहा, “मैं अपने टूर के दौरान इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने को लेकर खासा उत्साहित हूं। यह वर्ल्ड टूर 21 देशों में होगा और मैं अगले सप्ताह अमेरिका से इसकी शुरुआत कर रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “हास्य प्रस्तुतियां क्या कर सकती हैं, मैं इसे कैमरे में कैद करना चाहता हूं। यह लोगों को खुशी देती है और परिस्थितियों की परवाह के बगैर लोगों को करीब लाती है। इस डॉक्यूमेंट्री को हम अगले साल रिलीज करेंगे। यह 90 मिनट की एक अनुभवात्मक फिल्म होगी, जिसमें टूर की प्रस्तुतियों के साथ ही पर्दे के पीछे की गतिविधियों को भी शामिल किया जाएगा।”
बोर्डिग दास वर्ल्ड टूर छह महाद्वीपों व 21 देशों को कवर करेगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह