मुंबई। सलीम खान ने कहा है कि वह अपने स्टार बेटे सलमान खान के लिए इसलिए नहीं लिखते, क्योंकि अगर उनके द्वारा लिखी कोई फिल्म असफल रही तो इसके लिए वह दोषी माने जाएंगे, लेकिन अगर यह अच्छी निकली तो लोग उनके बेटे के प्रयासों की सराहना करेंगे।
बयान के मुताबिक, टेलीविजन चैनल जी क्लासिक ‘माई लाइफ माई स्टोरी’ के दौरान सलीम ने खुलासा किया कि वह ‘बजरंगी भाईजान’ स्टार के लिए क्यों नहीं लिखते हैं। यह शो चार फरवरी से शुरू होगा।
सलमान के बारे में उनके पिता ने कहा, “यह सच नहीं है कि मैं सलमान के लिए फिल्में नहीं लिखता। मैंने उसके लिए ‘पत्थर के फूल’ लिखी थी, जो काफी अच्छी रही।”
“अब आज जब मैं लिखता हूं तो लोग हमेशा सवाल करते हैं कि अगर यह अच्छी है तो इसमें सलमान क्यों नहीं हैं? लेकिन मैं इस दुष्चक्र से बाहर आना चाहता हूं।”
उन्होंने कहा, “दूसरी बात है कि जब फिल्म असफल रहती है तो यह मेरी गलती है और अगर हिट होती है तो सलमान का प्रयास है।”
सलीम ने जावेद अख्तर के साथ मिलकर 1970 के दशक में ‘दीवार’, ‘शोले’ और ‘डॉन’ जैसी हिट फिल्में दी थीं।
(आईएएनएस)
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी