पूर्वी दिल्ली: शाहदरा जिला पुलिस एवं शाहदरा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण -कड़कड़डूमा कोर्ट द्वारा सम्मान फाउंडेशन के सहयोग से बच्चों में बढ़ रहे साइबर अपराध पर विशेष जागरूकता श्रृंखला कार्यक्रम की शुरुआत विवेक विहार स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की गई।
सम्मान फाउंडेशन द्वारा आयोजित विशेष जागरूकता श्रंखला कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य देश में बच्चों के ख़िलाफ़ साइबर अपराध की बढ़ रही घटनाओं में भरी उछाल देखा गया है। एक वेबसाइट रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 के मुक़ाबले भारत में साल 2020 में बच्चों के ख़िलाफ़ साइबर अपराध की घटनाओं में 400 प्रतिशत का उछाल देखा गया है. इनमें से 90 फ़ीसदी मामले बच्चों के यौन दुर्व्यवहार सामग्रियों (CSAM) के प्रकाशन और प्रसारण से जुड़े हुए थे।
शाहदरा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शाहदरा जिला पुलिस अथवा सम्मान फाउंडेशन द्वारा जिला स्तर पर स्कूलों में बच्चों को सोशल मीडिया के जरिये होने वाले अपराध, फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम में अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही बच्चों को साइबर क्राइम के दुष्परिणाम व ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में तथा उससे बचने के उपाय अथवा बच्चो को साइबर अपराधियों के तौर तरीकों की जानकारी दी गई, साथ ही उनसे बचने के उपायों के प्रति जागरूक किया गया।
वही शाहदरा-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (सचिव) माननीय न्यायधीश श्री प्रणत कुमार जोशी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों से सोशल मीडिया व मोबाइल फ़ोन का कम से कम इस्तेमाल करने का आग्रह किया। माननीय न्यायधीश श्री प्रणत कुमार जोशी ने बताया की कुछ साल पहले तक हम मोबाइल चलते थे मगर आज मोबाइल फ़ोन पर हमारी निर्भरता इतनी बढ़ गयी है की फ़ोन हमे चलाते है। साथ ही माननीय न्यायधीश श्री प्रणत कुमार जोशी ने सम्मान फाउंडेशन के संस्थापक श्री गौरव तिवारी व उनकी टीम को साइबर अपराध जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की सराहना की।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शाहदरा जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री कुशल पाल द्वारा उपस्थित बच्चों से विस्तार पूर्वक साइबर अपराध से जुड़े विषय पर सवाल जबाब कर उन सभी बच्चों में साइबर अपराधियों के खिलाफ एक साथ मिल कर लड़ने का आवाहन किया। साथ ही शाहदरा जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री कुशल पाल को अपने बीच पाकर बच्चे बेहद खुश नज़र आए। साथ ही श्री कुशल पाल ने सम्मान फाउंडेशन की टीम सराहना की।
वही आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शाहदरा जिले के साइबर अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार बच्चों के बीच उपस्थित रहे साथ ही उन्होंने बच्चों को साइबर अपराध से जुड़े अपराधों की जानकारी दी।
साइबर क्राइम के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम में शाहदरा जिले के साइबर अपराध शाखा के इंस्पेक्टर श्री राहुल कुमार व सहायक इंस्पेक्टर सुश्री श्वेता शर्मा ने बेहतरीन तरीके से बच्चों को साइबर अपराध से जुड़े विषयों पर जागरूक किया साथ ही शॉट फिल्म के माध्यम से जानकारी दी। साथ ही सभी बच्चे शॉट फिल्म देख बेहद खुश नज़र आए।
वही कार्यक्रम में बच्चों को मिल रही साइबर अपराध की जानकारी से गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानचार्य श्रीमती रेनू शर्मा बेहद खुश नज़र आई साथ ही कार्यक्रम में स्कूल शिक्षक प्रभारी श्रीमती रेनू ठुकराल व आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालिका श्रीमती अपराजिता लाल मौजूद रही
सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रिय संस्थापक श्री गौरव तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया, इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दिनेश गुप्ता व सम्मान फाउंडेशन की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती हेमलता, श्रीमती मीना तिवारी, कानूनी सलाहकार श्री विपिन तिवारी, श्री सौरभ कुमार, सुश्री माहि तिवारी व शाहदरा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पैरा-लीगल वालंटियर श्री कामता प्रसाद अन्य सदस्य मौजूद रहे।
और भी हैं
दिल्ली में कम नहीं हो रहा वायु प्रदूषण, 347 दर्ज किया गया औसत एक्यूआई
उपराज्यपाल ने राज निवास में पुनर्गठित एनडीएमसी के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शपथ दिलाई
अकेला लड़ सकता हूं, लेकिन दिल्ली को बचाने के लिए आपकी मदद चाहिए : केजरीवाल