नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने अपने छोटे बेटे अबराम और फिल्म ‘रईस’ के निर्माता रितेश सिधवानी के साथ इस हालिया रिलीज फिल्म की सफलता पर आभार जताने को स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। अभिनेता और निर्माता फिल्म के प्रचार के सिलसिले में अमृतसर पहुंचे और समय निकालकर मंगलवार को दरबार साहिब का दौरा किया।
शाहरुख ने बेटे अबराम के साथ ट्विटर पर तस्वीर साझा किया, जिसमें दोनों काले रंग के कपड़े में नजर आ रहे हैं। उन्होंने नारंगी रंग के कपड़े से अपने सिर ढके हुए हैं।
अभिनेता ने लिखा, “दरबार साहिब में हूं। शांति, प्यार और सारी भावनाएं खूबसूरत हैं। धन्यवाद अमृतसर।”
निर्माताओं की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि दरबार साहिब की यात्रा निजी थी। फिल्म की सफलता से खुश होकर आभार जताने के लिए उन्होंने यह यात्रा की।
फिल्म ‘रईस’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और माहिरा खान भी हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है।
(आईएएनएस)
और भी हैं
खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना बना लोगों की पसंद, दो दिन में 90 लाख व्यूज मिले
कृष्णा श्रॉफ और आयशा श्रॉफ ने दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक्स फाइट नाइट 16 की घोषणा की
31 की हुईं उर्वशी रौतेला, ‘डायमंड जड़ी ड्रेस’ पहन ओरी संग झूमीं एक्ट्रेस