✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

New Delhi: Models showcases creations of fashion designer Anju Modi during Amazon India Fashion Week in New Delhi, on March 16, 2018. (Photo: Amlan Paliwal/IANS)

अंजू मोदी, निदा महमूद के कलेक्शन ने सुर्खियां बटोरी

Advertisement

नई दिल्ली: ऑटम-विंटर कलेक्शन के लिए अंजू मोदी, निदा महमूद सहित छह डिजाइनरों ने फ्लूड फैब्रिक का चयन किया। अमेजॉन इंडिया फैशन वीक (एआईएफडडब्लू) के ऑटम-विंटर 2018 शो में शुक्रवार को अंजू मोदी के कलेक्शन ने सुर्खियां बटोरी।

यहां इन छह डिजाइनरों के कलेक्शन को पेश किया गया।

डिजाइनर ने प्रकृति को आधार बनाकर हेयर एक्सेसरीज के रूप में चोपस्टिक्स का इस्तेमाल किया।

Advertisement

अंजू मोदी ने शो के बाद कहा, “मेरे कलेक्शन का नाम ‘मिस्ट्री फोरेस्ट’ है। चोपस्टिक्स लकड़ी से बनती है, इसलिए मैंने इसे शो में इन्हें इस्तेमाल करने के बारे में सोचा।”

डिजाइनर ईशा अमीन ने ‘अनटेम्ड डेजर्ट’ नाम से कलेक्शन पेश किया।

उनका कलेक्शन रहस्यमयी, स्वतंत्र और सशक्त महिलाओं को समर्पित था।

Advertisement

डिजाइनर श्रुति संचेती ने रूस की लोक कथाओं के जरिए अपने कलेक्शन को पेश किया।

गौरव जय गुप्ता ने ‘अपसाइड डाउन’ के नाम से अपना कलेक्शन पेश किया।

–आईएएनएस

Advertisement

 

Advertisement

About Author